नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने बृहस्पतिवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री और हमास के अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसमें उन पर गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है। अक्टूबर 2023 में इजराइल पर कथित हमले के बाद फलस्तीनी क्षेत्र में इस्राइल का हमला शुरू हुआ। संघर्ष में हमास के कई अधिकारी मारे गए हैं। बाद में इस्राइल ने गजा को पूरी तरह तबाह कर दिया। अधिकांश फिलिस्तीन तबाह हो चुका है। करीब 50 हजार लोग इस्राइल ने मार डाले हैं और मानवीय सहायता भी रोक रखी है।
आईसीसी के इस निर्णय से नेतन्याहू और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित संदिग्ध बन गए हैं तथा इससे उनके अलग-थलग पड़ने एवं 13 महीने से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम पर बातचीत करने के प्रयासों में जटिलता आने की आशंका है। इसके व्यावहारिक प्रभाव सीमित हो सकते हैं क्योंकि इस्राइल और उसका प्रमुख सहयोगी अमेरिका, आईसीसी के सदस्य नहीं हैं। नेतन्याहू और अन्य इस्राइली नेताओं ने आईसीसी के मुख्य अभियोजक करीम खान के वारंट के अनुरोध की निंदा करते हुए इसे अपमानजनक और यहूदी विरोधी बताया है।
दुनिया
आईसीसी ने जारी किया बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व इस्राइली रक्षा मंत्री और हमास के अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, आरोप युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराध हेग।
- by rudrapurnews.com
- Less than a minute
- 233 Views
- 8 hours ago