23 November 2024
व्रत त्यौहार

November Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन मंदिर से लेकर आएं ये चीज, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, घर में आएगी सुख-शांति


सनातन धर्म में प्रत्येक माह में प्रदोष व्रत 2 बार आते हैं। प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के जीवन में भारी संकट छाया हुआ हो तो इस व्रत के करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है। इस दिन कुछ उपाय करने से ग्रहदोषों से छुटकारा मिल जाता है। नवंबर के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन इन उपाय के करने से घर में सुख-शांति बनीं रहती है और व्यक्ति की तमाम मुश्किलें दूर होती है। आइए जानते हैं प्रदोष व्रत के दिन क्या उपाय करें।
इस दिन मंदिर से घर लाएं पीपल के जड़ की मिट्टी
धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन पीपल के पेड़ में सभी प्रकार के तत्व पाए जाते हैं। इससे जातकों को विभिन्न समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीपल के पेड़ में त्रिदेवों का वास होता है। इस दिन सौभाग्य की प्राप्ति के लिए आप कई तरह के उपाय करने की भी मान्यता है। इससे सदैव त्रिदेवों की कृपा बनी रहती है। बता दें कि, प्रदोष व्रत के दिन निशिता काल में संध्या के समय भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। प्रदोष व्रत के दिन शाम को भोलेनाथ की पूजा करने से पहले पीपल के जड़ की मिट्टी घर लेकर आएं फिर उससे पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव जी का उपासना करें। इसके बाद आप अगले दिन पार्थिव शिवलिंग को पवित्र नदी में प्रवाहित कर सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। वहीं, प्रदोष व्रत के दिन थोड़ी मिट्टी को अपने माथे और गले पर जरुर लगाएं।
पार्थिव शिवलिंग बनाने का क्या महत्व है
कहा जाता है कि भगवान शिव को जल्द ही प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत के दिन यह उपाय करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इस उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का आती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *