23 November 2024
गैजेट

BSNL के इस 130 दिन वाले सस्ते प्लान ने मचाई खलबली, Jio, Airtel के उड़े होश


BSNL 130 Days Recharge Plan- India TV Hindi

Image Source : BSNL INDIA
BSNL 130 Days Recharge Plan

BSNL ने हाल ही में अपने कई सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। ये रिचार्ज प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। पिछले तीन महीने में भारत संचार निगम लिमिटेड के यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ी हैं। कंपनी के पास अब 9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स हो गए हैं। BSNL के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान हैं, जिनमें 130 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान मौजूद है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। BSNL ने अपने इस सस्ते प्लान के जरिए Jio और Airtel के लिए टेंशन बढ़ा दी है।

BSNL का 130 दिन वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 699 रुपये में आता है, जिसके लिए यूजर्स को डेली लगभग 5 रुपये का खर्च आता है। इस प्लान में यूजर्स को 130 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाता है। यूजर्स के नंबर पर रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स आएंगे।

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 0.5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इस तरह यूजर्स को कुल 65GB डेटा मिलता है। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को इसमें 40Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें PRBT टोन का भी एक्सेस मिलेगा।

Jio और Airtel के प्लान

जियो के पास 98 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान है, जिसके लिए यूजर्स को 999 रुपये खर्च करना पड़ता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। यह प्लान डेली 2GB डेटा के साथ आता है। साथ ही, 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ दिया जाता है।

Airtel के पास 90 दिन वाला रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग आदि का भी लाभ दिया जाता है।

यह भी पढ़ें – WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए आया गजब का फीचर, कोई नहीं सुन पाएगा वॉइस मैसेज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *