23 November 2024
दुनिया

Israel Hamas War: गाजा पर इजरायल का हाहाकारी हमला, 24 घंटे में मारे गए 46 लोग


गाजा पर इजरायली हमला। - India TV Hindi

Image Source : REUTERS
गाजा पर इजरायली हमला।

दीर अल-बला: इजरायली सेना ने गाजा पर हाहाकारी हवाई हमला किया है। इस हवाई हमले में बीते 24 घंटे में गाजा पट्टी में 46 लोगों की मौत हो गई। गाजा के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इलाके के उस क्षेत्र को भी निशाना बनाया गया, जिसे इजरायल ने मानवीय क्षेत्र घोषित किया। गाजा में जान गंवाने वाले 46 लोगों में से 11 लोग इसी क्षेत्र के एक अस्थायी कैफेटेरिया में मौजूद थे। वहीं लेबनान में, मंगलवार को लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हमला किया और देश के अन्य हिस्सों में 33 लोगों की जान ले ली।

इजरायल द्वारा नवीनतम बमबारी ऐसे समय में की गई है जब अमेरिका ने कहा है कि वह गाजा में और अधिक मानवीय सहायता भेजने की समय-सीमा बीत जाने के बाद भी इजरायल को दी जाने वाली अपनी सैन्य सहायता में कमी नहीं करेगा। लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में बड़े धमाके सुने गए। इस इलाके को दहियाह के नाम से जाना जाता है और यहां पर हिजबुल्ला की उपस्थिति मानी जाती है। इससे पहले इजरायल की सेना ने वहां 11 घरों को खाली करने की चेतावनी जारी की थी। हताहतों की संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई।

अस्पताल पर भी हुआ हमला

गाजा स्थित नसीर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कैफेटेरिया पर हुए हमले में दो बच्चों सहित कम से कम 11 लोग मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक, गाजा के उत्तरी शहर बेत हनून में एक घर पर मंगलवार को हुए हमले में 15 लोग मारे गए, जिनमें अल जजीरा के पत्रकार होसम शबात के रिश्तेदार भी शामिल हैं, जो उत्तरी क्षेत्र से रिपोर्टिंग कर रहे थे। कमल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने बताया कि हमले में बतौर चिकित्सक कार्यरत मोहम्मद शबात, उनकी पत्नी दीमा एवं बेटी एलिया की मौत हो गई। फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मध्य और दक्षिणी गाजा में हमलों में 20 अन्य लोग मारे गए। (भाषा)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *