22 November 2024
टेक न्यूज़

oppo pad 3 pro luanched price specifications features snapdragon 8 gen 3 leading know all details


अगर आप भी नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो, ओप्पो का ये टैबलेट आपको पसंद आ सकता है। दरअसल, Oppo Pad 3 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 12.1 इंच बड़ी 3K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले दी गई है। ओप्पो पैड 3 प्रो में 12GB रैम, 9510mAh बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 Leading Version जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

वहीं Oppo Pad 3 Pro को मलेशिया में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 3299 RM यानी 64 हजार भारतीय रुपये में लॉन्च किया गया है। ये टैबलेट स्टारलिट ब्लू रंग में आता है। लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत ओप्पो इस टैबलेट के साथ पेंसिल 2 प्रो और स्मार्ट कीबोर्ड फ्री ऑफर कर रही है। 

Specifications

ओप्पो पैड 3 प्रो टैबलेट एंड्रॉयड 14 बेस्ट colorOS 14.1 के साथ आता है। इस टैबलेट में 12.1 इंच 3K (2,120×3000 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 303 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस और 540 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। टैब में 12 जीबी रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। 

Oppo Pad 3 Pro टैबलेट स्प्नैड्रैगन 8 Gen 3 Leading Version चिपसेट के साथ आता है और इसमें Andreno 750 GPU है। क्वालकॉम का ये चिपसेट 3.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। 

फोटोग्राफी के लिए Oppo Pad 3 Pro में 13 मेगापक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ओप्पो पैड प्रो में Hi-Res Audio 8 स्पीकर्स और Hi-Res वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन मिलता है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *