23 November 2024
स्पोर्ट्स न्यूज़

China Masters 2024: पीवी सिंधु दूसरे राउंड से हुईं बाहर, सिंगापुर की खिलाड़ी ने दी मात


PV Sindhu- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पीवी सिंधु चाइना मास्टर्स सुपर 750 के दूसरे राउंड से हुईं बाहर

चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु का सफर दूसरे दौर में हार के साथ खत्म हो गया। सिंधु को 21 नवंबर को हुए महिला सिंगल्स के मुकाबले में सिंगापुर की खिलाड़ी यिओ जिया मिन के खिलाफ तीन सेट तक चले मैच में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी जिसमें उन्होंने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली खिलाड़ी बुसानन ओंगबैमरुंगफान को मात देते हुए दूसरे राउंड में जगह बनाई थी, हालांकि यहां उन्हें जिया मिन के खिलाफ काफी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और वह जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी।

दूसरा सेट जीतकर सिंधु ने की थी वापसी की कोशिश

पीवी सिंधु को चाइना मास्टर्स सुपर 750 के दूसरे राउंड में यिओ जिया मिन के खिलाफ मुकाबले में पहले सेट में एकतरफा 16-21 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे सेट में सिंधु ने जबरदस्त वापसी करने के साथ उसे 21-17 से अपने नाम किया और मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। आखिरी सेट में दोनों ही प्लेयर्स के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसमें सिंधु एक समय 13-9 से आगे थी लेकिन जिया मिन ने आक्रामक खेल दिखाने के अलावा सिंधु की गलतियों का फायदा उठाया और 21-23 से जीत हासिल करते हुए सिंधु के सफर को इस टूर्नामेंट में खत्म कर दिया। दोनों के बीच ये मुकाबला कुल एक घंटे 9 मिनट तक चला।

त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को भी करना पड़ा हार का सामना

इस टूर्नामेंट में अन्य भारतीय प्लेयर्स के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें महिला डबल्स में अनुपमा उपाध्याय और मालविका बंसोड़ की जोड़ी को चीन की ल्यू शेंग शू और टेन निंग की जोड़ी से 16-11 11-21 सीधे 2 सेटों में दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अनुपमा को जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ 7-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि मालविका को थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ 9-21 9-21 से मात मिली।

ये भी पढ़ें

पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने शमी को लेकर दिया बयान, बताया दौरे पर टीम से जुड़ेंगे या नहीं

बुमराह और कमिंस मिलकर रचेंगे अनोखा कीर्तिमान, टेस्ट के 147 साल के इतिहास में सिर्फ 5 बार हुआ ऐसा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *