ऊधम सिंह नगर – जिला आपदा प्रबंधन द्वारा शनिवार को भूकंप सम्बन्धी मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया।

ऊधम सिंह नगर – जिला आपदा प्रबंधन द्वारा शनिवार को भूकंप सम्बन्धी मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया।

रुद्रपुर, मॉकड्रिल में नेपाल में आये भूकंप से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम व वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर, खटीमा में एक-एक भवन क्षतिग्रस्त होने व उनमें कुल 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही आपदा राहत बचाव टीमों द्वारा घायलों को तत्काल रेस्क्यू किये गए व उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर भेजा गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने जानकारी दी कि नेपाल स्थित झलारी में आए 7.2 रिएक्टर के भूकंप के झटके से वन चेतना केन्द्र स्टेडियम खटीमा के क्षतिग्रस्त भवन में 10 लोग व मनोज सरकार स्टेडियम रूद्रपुर के क्षतिग्रस्त भवन में 5 लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई जिन्हें जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस विभाग को त्वरित सूचना देते हुए घायलों के रेस्क्यू हेतु आपदा राहत एवं बचाव टीमें भेजी गयीं जिससे टीमों द्वारा त्वरित कार्य करते हुए रेस्क्यु कर उपचार हेतु हायर सेेंटर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि उक्त घटना स्थल पर मनोज सरकार स्टेडियम रूद्रपुर में एन०डी०आर०एफ की 01 टीम 40 सदस्यों की राहत-बचाव कार्य हेतु भेजी गयी है तथा वन चेतना स्टेडियम तहसील खटीमा में एस०डी०आर०एफ० टनकपुर की 01 टीम 08 सदस्यों की राहत कार्य बचाव हेतु भेजी गयी है। उन्होंने बताया कि तहसील रूद्रपुर अन्तर्गत प्रशासन, पुलिस, एन०डी०आर०एफ०, एस०डी०आर०एफ० एंव मेडिकल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से समय 3ः16 बजें राहत-बचाव कार्य करते हुये दबे हुये 05 घायलों को जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में भर्ती कर दिया गया है। घटना स्थल पर राहत-बचाव टीम द्वारा समय 3ः45 बजें कार्यवाही पूर्ण कर लिया गयी है। इसीप्रकार तहसील खटीमा अन्तर्गत प्रशासन, पुलिस एस०डी०आर०एफ० एवं मेडिकल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये समय अपरान्ह 3ः37 बजें खोज बचाव अभियान प्रारम्भ किया गया। घटना स्थल पर 03 एम्बुलेंस, एस०डी०आर०एफ० के 08 जवान तथा पुलिस के 14 जवान मौजूद थे। राहत बचाव दल द्वारा घटना स्थल से समय 3ः46 पर 08 घायलों एवं 3ः46 बजें 02 घायलों को को रेस्क्यू कर नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेज दिया गया। घटना स्थल पर राहत-बचाव टीम द्वारा समय 3ः56 बजें पूर्ण कर लिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने सफलतापूर्वक मॉकड्रिल पूर्ण करने के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मॉक अभ्यास से हमारी तैयारी सही ढंग से हो जाती है तथा आपसी समन्वय से कार्य करने की व टीम मैनेजमेंट क्षमता भी विकसित होती है।
मॉक अभ्यास में आई.आर.एस. के सभी अधिकारियों एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।

🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:

➡ उत्तराखंड में प्रधानाचार्य व एलटी भर्ती पर अफवाहें बेबुनियाद: शिक्षा निदेशक➡ रुद्रपुर: छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान हवाई फायरिंग, छात्रों में दहशत➡ रुद्रपुर जिला अस्पताल में हादसा: निर्माणाधीन भवन से गिरे मजदूर की हालत गंभीर, ठेकेदारों पर उठे सवाल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *