पूर्व विधायक राज कुमार ठुकराल भले ही अब सत्ता से बाहर हों, लेकिन उनके तेवर में कोई कमी नहीं आई है। जब वे किसी मुद्दे पर विरोध जताते हैं, तो प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। हाल ही में घास मंडी क्षेत्र में शराब की दुकान को स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने सड़क पर धरना देकर इसका कड़ा विरोध किया। उनके साथ स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए, जिन्होंने शराब की दुकान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, आबकारी विभाग ने घास मंडी में एक शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी थी, जिसका आसपास के निवासियों ने तीखा विरोध किया। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक ठुकराल ने वार्ड के नागरिकों के साथ मिलकर सड़क पर धरना दिया और शराब की दुकान का विरोध दर्ज कराया।
पूर्व विधायक राज कुमार ठुकराल ने कहा कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली गई है, वहां जनता इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पीएससी सरकारी स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल और अन्य स्कूलों के अलावा एक मंदिर भी स्थित है। ऐसे में आबकारी विभाग का यह निर्णय जनविरोधी है। यह दुकान न केवल छात्रों के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न करेगी, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाएगी। उन्होंने मांग की कि इस शराब की दुकान को तुरंत हटाया जाए।
धरने में पूर्व विधायक राज कुमार ठुकराल के साथ वार्ड नंबर 30 के पार्षद गौरव खुराना, वार्ड नंबर 36 के पार्षद जितेश शर्मा, राजीव चावला, मनोज आर्या, सचिन आनंद, ऋषभ गुप्ता और बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी व अन्य नागरिक शामिल हुए।
#राजकुमारठुकराल #शराबदुकानविरोध #घासमंडी #धरनाप्रदर्शन #जनविरोध #आबकारीविभाग