रुद्रपुर। ड्रीम्स केयर फाउंडेशन ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए बीती रात शहर के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों तक राशन पहुँचाया और उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रात 8 से 10 बजे तक चले इस अभियान में संस्था की टीम सड़कों, चौराहों और झुग्गी-झोपड़ियों तक पहुँची।


संस्था की डायरेक्टर ममता पांडे ने स्वयंसेवकों दीपक पांडे, हरीश पांडे, प्रज्वल पांडे, ऋषिका, संतोष और मुकेश राठौर के साथ मिलकर इस सेवा कार्य का नेतृत्व किया। टीम ने न केवल राशन वितरित किया, बल्कि लोगों को स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य परीक्षण और बच्चों की शिक्षा की अहमियत के बारे में भी जानकारी दी।
ममता पांडे ने कहा, “जरूरतमंदों तक पहुँचना और उनकी मदद करना ही हमारी प्राथमिकता है, लेकिन उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व समझाना और भी जरूरी है।”
अभियान के दौरान भावुक दृश्य भी देखने को मिले। एक रिक्शा चालक को जब राशन मिला तो उसकी आँखों में आँसू आ गए, वहीं एक वृद्ध महिला ने कहा कि “आज तक किसी ने रात में ढूँढकर मदद नहीं की।”
संस्था के डायरेक्टर दीपक पांडे ने बताया कि कार्यक्रम रात में आयोजित करने का मकसद उन जरूरतमंदों तक पहुँचना था, जो दिन में मजदूरी करने बाहर रहते हैं।
फाउंडेशन का कहना है कि सेवा तभी सार्थक होती है जब यह निरंतरता से की जाए। संस्था शिक्षा सामग्री वितरण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान-नेत्रदान, महिला सशक्तिकरण और राशन वितरण जैसे कई सामाजिक कार्य करती है।
टीम का संकल्प है कि हर सप्ताह अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे अभियान चलाए जाएँ और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। संस्था ने समाज के लोगों से अपील की कि वे भी छोटे-छोटे प्रयासों से अपने आसपास के जरूरतमंदों की मदद करें।
ड्रीम्स केयर फाउंडेशन की यह पहल संदेश देती है कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ तेज हवा में गिरा मेघनाद का पुतला, रावण और कुंभकर्ण को सुरक्षित किया गया➡ उत्तराखंड में प्रधानाचार्य व एलटी भर्ती पर अफवाहें बेबुनियाद: शिक्षा निदेशक➡ भूरारानी में पाइप गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान – छह घंटे बाद काबूरुद्रपुर #DreamsCareFoundation #समाजसेवा #राशनवितरण #मानवता #जनजागरूकता #शिक्षाऔरस्वास्थ्य #गरीबोंकीमदद #निशुल्कसेवा #SocialWork #FoodDistribution #HumanityFirst #EducationAwareness #HealthAwareness #VolunteerWork #ServiceToSociety #सशक्तभारत #NeedHelp #ChangeMakers #सेवहीसबसेबड़ाधर्म