पंतनगर: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। B.Tech के छात्र ने जनरल बिपिन रावत छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव देर रात उसके कमरे में मिला।
Pantnagar #BTechStudent #Suicide #UttarakhandNews
आत्महत्या की वजह
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्र अंग्रेज़ी माध्यम की पढ़ाई को लेकर तनाव में था। साथियों ने बताया कि वह अकसर पढ़ाई के दबाव और भाषा की कठिनाई को लेकर परेशान रहता था।
PantnagarUniversity #EnglishMedium #StudentSuicide #EducationStress
पुलिस जांच
होस्टल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है कि क्या कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ तेज हवा में गिरा मेघनाद का पुतला, रावण और कुंभकर्ण को सुरक्षित किया गया➡ उत्तराखंड में प्रधानाचार्य व एलटी भर्ती पर अफवाहें बेबुनियाद: शिक्षा निदेशक➡ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर जिलेभर में पथ संचलन, राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ आयोजनPantnagarPolice #StudentCase #Investigation #SuicideNews
विश्वविद्यालय की प्रतिक्रिया
विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है। साथ ही यह भी संकेत दिया कि छात्रों के लिए काउंसलिंग और पढ़ाई में सहूलियत से जुड़े कदम उठाए जाएंगे।