रुद्रपुर: जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर के अर्थशास्त्र प्रवक्ता अर्जुन सिंह को गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज प्रबंधक पवन अग्रवाल ने उन्हें प्रबंधक कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
#RudrapurNews #TeacherSuspended #Uttarakhand
छात्रा संग संबंध और आत्महत्या का आरोप
शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने 12वीं कक्षा की छात्रा से शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। छात्रा ने बाद में आत्महत्या कर ली। इस मामले की जांच कॉलेज प्रबंधन की ओर से गठित समिति कर रही है।
#Rudrapur #StudentSuicide #BreakingNews
सहेलियों के बयान में लगे गंभीर आरोप
समिति ने मृतका की सहेलियों के बयान दर्ज किए, जिसमें शिक्षक और छात्रा के संबंधों की बात सामने आई। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
#EducationNews #RudrapurUpdate #Suspension
यह था पूरा मामला
गंगापुर रोड निवासी छात्रा मई माह में आत्महत्या कर ली थी। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान उसकी गर्भावस्था की चर्चा सामने आई थी। मृतका के स्वजनों ने शुरुआत में मृत्यु का कारण पेट दर्द बताया था, लेकिन सहेलियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाए थे।
#StudentCase #UttarakhandNews #Rudrapur
जांच रिपोर्ट भेजी गई
विद्यालय प्रबंधन की महिला समिति ने सहेलियों के बयान और अन्य तथ्यों को शामिल करते हुए 26 जुलाई को जांच रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को निलंबित किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।
#Investigation #TeacherAccused #RudrapurBreaking