पंतनगर : रूस में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में हुए शोध से पंत विवि के विद्यार्थी न केवल रूबरू हुए, बल्कि शोध से जुड़े अत्याधुनिक लैब की भी जानकारी ली। विद्यार्थियों में उत्साह दिखा और यहीं से वे भारत में हाईटेक तरीके से शोध करेंगे, जिसका लाभ पशुपालकों को मिलेगा। #पशुचिकित्सा #शोध #पंतविवि #रूस #हाईटेकशोध
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी साइंस के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान का समझौता हुआ है। इसके तहत पंत विवि के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का एक दल 14 सितंबर को सेंट पीटर्सबर्ग विवि के लिए गया। #शैक्षणिकसहमति #विविसी #पशुचिकित्सा #अंतरराष्ट्रीयसहयोग
शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत पशु चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान पद्धतियों तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं की आधुनिक तकनीकों से छात्रों को अवगत कराना है। विद्यार्थियों ने सेंट पीटर्सबर्ग विश्वविद्यालय के वेटनरी साइंस कॉलेज के शिक्षकों और शोधार्थियों से विचार-विमर्श किया और वहां की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का दौरा किया। #अंतरराष्ट्रीयशिक्षा #पशुस्वास्थ्य #शोधपद्धतियां #सेंटपीटर्सबर्ग
पंत विवि के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह चौहान ने इस दौरे को विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय सहयोग रणनीति का महत्वपूर्ण कदम बताया। उनका कहना था, “ऐसे शैक्षणिक आदान-प्रदान से विद्यार्थियों का दृष्टिकोण विस्तृत होता है, और उन्हें वैश्विक स्तर की तकनीकों की जानकारी मिलती है।” #विश्वविद्यालय #अंतरराष्ट्रीयकोलैबोरेशन #ग्लोबलविजन
सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी साइंस के अधिकारियों ने भी इस सहयोग का स्वागत किया और भविष्य में दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक और अनुसंधान संबंधों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई। इस शैक्षणिक यात्रा से विद्यार्थियों में और बेहतर करने का उत्साह बढ़ा। #अकादमिकसहयोग #शैक्षणिकयात्रा #भविष्यकीराह