रुद्रपुर/बागेश्वर — बागेश्वर में भाजपा के एक प्रदेश पदाधिकारी का कोतवाल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करना अब विवादों में आ गया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस और भाजपा दोनों की किरकिरी हो रही है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने क्षेत्राधिकारी (CO) को जांच सौंप दी है और जल्द रिपोर्ट तलब की है।
वहीं, विपक्ष ने इस घटना पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पुलिस का इस तरह किसी राजनीतिक दल के पदाधिकारी का स्वागत करना निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगाता है।
फिलहाल, जांच पूरी होने तक सभी की निगाहें पुलिस की कार्यवाही पर टिकी हैं।
#BageshwarNews #RudrapurNews #UttarakhandNews #BJP #PoliceControversy #ViralVideo #SPInquiry #PoliticalNews #BageshwarPolice #BJPLeader #ViralNews #IndianPolitics

