रुद्रपुर के प्राचीन अटरिया मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। भक्तों ने मां अटरिया की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और जमकर खरीदारी की।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ शीतलहर से बचाव: रुद्रपुर में असहाय व्यक्ति को सुरक्षित रैन बसेरे में पहुंचाया➡ ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन ने सामूहिक विवाह में दिया सहयोग, शाम को जरूरतमंदों तक पहुंचाया सहारा➡ जिलाधिकारी के निर्देश पर चालकों-परिचालकों को फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण, SDRF ने दी जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारीरुद्रपुर। प्राचीन अटरिया मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी समूह उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। सोमवार को मां अटरिया मेले में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से ही लंबी कतारें लगने लगीं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, नैनीताल और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में लोगों ने खूब खरीदारी की, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। प्रसाद की दुकानों पर भी भीड़ रही। मेले में झूलों पर बच्चे झूलते नजर आए।

