रुद्रपुर के प्राचीन अटरिया मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। भक्तों ने मां अटरिया की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और जमकर खरीदारी की।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ उत्तराखंड रुद्रपुर महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प➡ उड़ान संस्था द्वारा GGUPS स्कूल में क्रिसमस उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न➡ कुमाँऊ का पहला साइबर फोरेंसिक लैब रुद्रपुर में स्थापित होगारुद्रपुर। प्राचीन अटरिया मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी समूह उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। सोमवार को मां अटरिया मेले में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से ही लंबी कतारें लगने लगीं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, नैनीताल और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में लोगों ने खूब खरीदारी की, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। प्रसाद की दुकानों पर भी भीड़ रही। मेले में झूलों पर बच्चे झूलते नजर आए।

