हर शिव भक्त जीवन में एक बार अमरनाथ यात्रा करना चाहता है, जहां बाबा बर्फानी के दर्शन से कष्ट दूर होते हैं। यह यात्रा कठिन है, फिर भी श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहता है। 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जो अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजें:
अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की वेबसाइट jksasb.nic.in पर ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करें। तस्वीर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल और हेल्थ सर्टिफिकेट चाहिए। गर्भवती महिलाएं, 70+ उम्र के लोग और 13- से कम उम्र के बच्चे रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
- वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर Online Services क्लिक करें।
- Yatra Permit Registration चुनें।
- नियम पढ़कर Register करें।
- नाम, तारीख, मोबाइल, आधार, फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट भरें/अपलोड करें।
- ओटीपी से वेरिफाई करें।
- 220 रुपये फीस का भुगतान करें।
- परमिट डाउनलोड करें।
यात्रा तारीख:
अमरनाथ यात्रा 25 जुलाई से 19 अगस्त 2025 तक होगी। बाबा बर्फानी का शिवलिंग गुफा की बूंदों से बनता है, जो हजार गुना पुण्य देता है।