जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों के लिए बजट पेश

जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों के लिए बजट पेश

रुद्रपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई पहली बैठक में अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
#रुद्रपुर #जिलापंचायत #शपथग्रहण #अजयमौर्य

अपर मुख्य अधिकारी ने शनिवार को हुई बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से बजट से जुड़ी जानकारी दी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1,44,11,60,451 रुपये और 1,35,64,75,134 रुपये का प्राविधान रखा गया। इस दौरान छह समितियों के गठन पर भी चर्चा की गई।
#जिलापंचायतबैठक #विकासबजट #उत्तराखंडसमाचार #2025_26

जिला पंचायत सदस्य सागर सिंह धामी ने राज्य वित्त आयोग/15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत 211 कार्यों का मुद्दा उठाया। जिनकी निविदाएं मार्च 2024 में आमंत्रित की गई थीं और मामला उच्च न्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है। उन्होंने सुझाव दिया कि उन कार्यों की निविदाओं को निरस्त कर संबंधित धनराशि को सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च किया जाए।
#सागरसिंहधामी #वित्तआयोग #नैनीतालहाईकोर्ट #विकासकार्य

🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:

➡ भूरारानी में पाइप गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान – छह घंटे बाद काबू➡ उत्तराखंड क्रांति दल की रुद्रपुर बैठक में संगठन की मजबूती और 2027 चुनावों की रणनीति पर मंथन➡ रुद्रपुर जिला अस्पताल में हादसा: निर्माणाधीन भवन से गिरे मजदूर की हालत गंभीर, ठेकेदारों पर उठे सवाल

बैठक में सदस्यों ने स्कूल की फीस, जीर्ण-क्षीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण और भू कटाव वाले क्षेत्रों में शीघ्र पिचिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
#शिक्षासुधार #स्कूलभवन #भूकटाव #जनसमस्या

बैठक में जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी, रीता कफलिया, संगीता राणा, अमन दीप कौर, अनिमा सिंह, शिल्पी सिंह, मधु राणा, आशा देवी, सूरज नारायन, सदफ मलिक, भाष्कर सम्मल, सुनीता सिंह, गुरदास कालडा, प्रेम प्रकाश, रेनू गंगवार, दीपा, भावना कोरंगा, शिल्की खेडा, रेखारानी, सुषमा हलदार, मोहम्मद फुरकान, जितेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।
#जिलापंचायतसदस्य #रुद्रपुरसमाचार #उत्तराखंडन्यूज #लोकलअपडेट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *