पीएम सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन पर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना में उत्तराखंड ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है, यह योजना परंपरागत ऊर्जा के स्रोतों पर निर्भरता कम करते हुए लोगों की आर्थिकी भी संवारने का एक माध्यम है. यूपीसीएल इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई का हकदार है
21 जनवरी को जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को यह पुरस्कार प्रदान किया, जिसमें घ्9.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि शामिल है।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव ने बताया कि योजना के तहत उत्तराखंड में अब तक 14 हजार से अधिक घरों के ऊपर सोलर रूफ टाॅप स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे करीब 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस मौके पर सचिव ऊर्जा डाॅ.आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव रंजना राजगुरू भी उपस्थित थे।
उत्तराखंड
पीएम सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्तराखंड पावर कारपोरेशन को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय ने किया पुरस्कृत
- by rudrapurnews.com
- Less than a minute
- 334 Views
- 2 months ago
