रुद्रपुर: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संसद में विद्यार्थियों ने भारतीय संसद की कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए लोकतांत्रिक संवाद का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ तेज हवा में गिरा मेघनाद का पुतला, रावण और कुंभकर्ण को सुरक्षित किया गया➡ रुद्रपुर: डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड में झगड़ा, मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट पर घंटों जाम, माफी के बाद खत्म हुआ विवाद➡ रुद्रपुर जिला अस्पताल में हादसा: निर्माणाधीन भवन से गिरे मजदूर की हालत गंभीर, ठेकेदारों पर उठे सवालविद्यालय की प्राचार्या कंचन जोशी ने कहा कि युवा संसद छात्रों में लोकतंत्र की व्यावहारिक समझ विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
- – अध्यक्ष की भूमिका: फैजल
- – प्रधानमंत्री: आयुषी (एयर इंडिया प्लेन क्रैश, धूम्रपान निषेध बिल)
- – नेता विपक्ष: आरव पांडेय (यूसीसी, 24×7 वाईफाई बिल)
- – गृहमंत्री: अयान आलम (साइबर सिक्योरिटी)
- – रक्षामंत्री: पल्लवी (ऑपरेशन सिंदूर)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा, वाइस प्रिंसिपल पीके विद्यार्थी, अजय रावत, संतोष ध्यानी, विजयेंद्र, विनीत कुमार मिश्रा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। प्रांजल सिंह और रमन सिंह यादव ने भी सक्रिय योगदान दिया।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए आकर्षक हैशटैग्स भी तैयार कर दूँ?