रुद्रपुर। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य बाजार स्थित आंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के जीवन, विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं और आमजन ने देश में सामाजिक समानता और न्याय की भावना को मजबूत करने की अपील की। इस दौरान किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, मोहन खेड़ा, सपना गिल, इंद्रजीत सिंह, उमा सरकार, गौरव खुराना, सौरभ शर्मा, जितेश शर्मा, राजू कोली, बाबू खान, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कुंदनलाल सक्सेना, राजेन्द्र मिश्रा, मोनिका ढाली, मनोज कुमार, डॉ. अजहर, कांता प्रसाद, मोहन कुमार, प्रदीप यादव समेत कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे।

Posted inरुद्रपुर न्यूज़