ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन ने जिंदगी जिंदाबाद समिति के साथ मिलकर सामूहिक विवाह समारोह में सक्रिय सहयोग किया, वहीं शाम को रुद्रपुर की विभिन्न गलियों में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन और गर्म कपड़े वितरित कर सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

रुद्रपुर सिटी क्लब में जिंदगी जिंदाबाद समिति के तत्वावधान में आयोजित पाँचवें सामूहिक विवाह समारोह में 17 नवविवाहित जोड़ों ने विधिवत रीति-रिवाजों के साथ अपने नए दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। यह आयोजन सामाजिक समरसता, सेवा और सहयोग की भावना का जीवंत प्रतीक रहा। कार्यक्रम के आयोजक समिति के संस्थापक करमजीत सिंह चानना रहे। समारोह में समाजसेवी, धर्मगुरु, गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
करमजीत सिंह चानना ने बताया कि 17 नवदंपतियों में से 6 जोड़ों का विवाह पंडित बाबूराम शर्मा द्वारा हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया, जबकि 11 जोड़ों का आनंद कारज दशमेश नगर आवास विकास स्थित गुरुद्वारे में कराया गया। सभी नवदंपतियों के सुखमय और सफल दाम्पत्य जीवन के लिए अरदास एवं मंगलकामनाएं की गईं। इसी सेवा-संकल्प के तहत सिटी क्लब में यह भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन के संस्थापक दीपक पांडे ने जिंदगी जिंदाबाद समिति से जुड़े समाजसेवी योगदानों का उल्लेख करते हुए बताया कि व्यापारी एवं समाजसेवी दीपक चराया द्वारा दान की गई भूमि पर निर्मित भव्य वृद्धाश्रम आज बुजुर्गों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान कर रहा है। उन्होंने इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
समारोह में के.सी. चंदोला ने चंदोला होम्योपैथिक के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया और वधुओं को दान देकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा कि इस पुनीत कार्य में सहयोग कर उन्हें ऐसा अनुभव हुआ मानो वे अपने ही परिवार के बच्चों का विवाह करा रहे हों। उन्होंने भविष्य में भी संस्था के लिए सहयोग देने का संकल्प दोहराया। समाजसेवी अभिषेक खेड़ा ने राशन सामग्री देकर सहयोग किया, जबकि समाजसेवी एवं राइस मिलर सचिन अग्रवाल ने चावल दान कर सहभागिता निभाई।
ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन के संस्थापक दीपक पांडे, ममता पांडे एवं हरीश पांडे ने भी अपने सहयोगियों के साथ आयोजन को मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान जिंदगी जिंदाबाद समिति के अध्यक्ष द्वारा दीपक पांडे एवं के.सी. चंदोला को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ उड़ान क्लब की दिवाली पार्टी धूमधाम से सम्पन्न➡ रुद्रपुर: 5 साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर भागा आरोपी➡ रुद्रपुर की गलियों में बाँटी खुशियाँ: ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों संग मनाई दिवालीमंच से संबोधित करते हुए दीपक पांडे ने जानकारी दी कि ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन द्वारा 3 फरवरी से 9 फरवरी तक गांधी पार्क, रुद्रपुर में सात दिवसीय “उत्तराखंड रुद्रपुर महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा और सभी से इसमें सहभागिता की अपील की। इसके साथ ही शाम को फाउंडेशन की टीमों ने रुद्रपुर की विभिन्न गलियों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन एवं गर्म कपड़े वितरित किए।
इस सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने में गुरु नानक नाम लेवा संगत, श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट, जिंदगी जिंदाबाद समिति तथा ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन के टीम सदस्यों—करमजीत सिंह चानना, हरजिंदर सिंह लाडी, लवली लांबा, जुगल वल्लभ गोस्वामी, तजिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह सोनू, गुरजंट सिंह, परविंदर सिंह, अमित कालड़ा, प्रियंका सचदेवा, मानवी, परमजीत कौर, मनीषा कोली, बलजीत कौर, पूजा शर्मा एवं पूजा मेहरा—का विशेष योगदान रहा। आयोजन ने समाज में सेवा, सहयोग और एकता का सशक्त संदेश दिया।
DreamersCareFoundation #ZindagiZindabadSamiti #SamuhikVivah #MassMarriage #SocialService #SamajikSeva #Rudrapur #Uttarakhand #NGOWork #CharityEvent #SevaBhav #CommunitySupport #HumanityFirst #DryRationDistribution #WinterClothesDistribution #SocialHarmony #PublicWelfare #MarriageCeremony #NGOIndia

