रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार को रुद्रपुर फायर स्टेशन में अग्निशमन सेवा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर जनजागरूकता रैली आयोजित की गई और अग्निशमन कार्यों के दौरान शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड के निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर के आदेश पर आयोजित समारोह की शुरुआत मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार और अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हुई। शहीद अग्निशमन कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि दी गई। इस दौरान पिछले वर्ष शहीद हुए कर्मी का नाम भी पढ़ा गया। इसके बाद अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में अग्निसुरक्षा और जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली फायर स्टेशन से शुरू होकर डीडी चौक, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, इंद्रा चौक, डाइट होते हुए वापस फायर स्टेशन पर समाप्त हुई। रैली में चार अग्निशमन वाहन भी शामिल थे। इस दौरान अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई और पम्फलेट बांटे गए।

Posted inरुद्रपुर न्यूज़