रुद्रपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 25 अगस्त को, रक्तदान और अंगदान के लिए भी जागरूकता

रुद्रपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 25 अगस्त को, रक्तदान और अंगदान के लिए भी जागरूकता

रुद्रपुर: ड्रीम केयर फाउंडेशन और रोटरी क्लब रुद्रपुर के संयुक्त प्रयास से सोमवार, 25 अगस्त को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free Health Camp) आयोजित किया जाएगा। यह शिविर देशहित एवं मानव उत्थान के उद्देश्य से लगाया जा रहा है, जिसमें आम जनता को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।

शिविर में उपलब्ध सेवाएँ

इस स्वास्थ्य शिविर में बी.पी. टेस्ट, शुगर टेस्ट, हीमोग्लोबिन जाँच, पल्स जाँच, ईसीजी, नेत्र परीक्षण (Eye Checkup) सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य परामर्श दिए जाएंगे।

इसके अलावा, शिविर में सक्षम एवं स्वस्थ लोग रक्तदान भी करेंगे। साथ ही नेत्रदान एवं अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान और पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

कार्यक्रम का विवरण

📍 स्थान – रोटरी क्लब, आवास विकास, रुद्रपुर
📅 दिनांक – सोमवार, 25 अगस्त
⏰ समय – प्रातः 11:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक

आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि इस सेवा कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुँचाएँ। साथ ही, शिविर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप ग्रुपों पर शेयर कर इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने की भी अपील की गई है।

👉 संपर्क नंबर: 9760513465, 9557323456

🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:

➡ उत्तराखंड में प्रधानाचार्य व एलटी भर्ती पर अफवाहें बेबुनियाद: शिक्षा निदेशक➡ रुद्रपुर: डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड में झगड़ा, मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट पर घंटों जाम, माफी के बाद खत्म हुआ विवाद➡ उड़ान क्लब ने स्टार्ट इंस्टीट्यूट में बच्चों संग बाँटी खुशियाँ

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *