उत्तराखंड में हाईस्कूल (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षाएं अब साल में दो बार आयोजित करने की तैयारी है। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करना और परीक्षा के दबाव को कम करना है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 21 मई 2025 को देहरादून में इस संबंध में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।
बैठक में यह तय किया गया कि पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में और दूसरी जुलाई-अगस्त में हो सकती है। इससे छात्रों को अपनी तैयारी सुधारने और बेहतर अंक प्राप्त करने का अतिरिक्त मौका मिलेगा। साथ ही, बोर्ड परीक्षा के लिए 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं। इस वर्ष 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ उड़ान क्लब ने स्टार्ट इंस्टीट्यूट में बच्चों संग बाँटी खुशियाँ➡ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर जिलेभर में पथ संचलन, राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ आयोजन➡ रुद्रपुर: डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड में झगड़ा, मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट पर घंटों जाम, माफी के बाद खत्म हुआ विवादयह कदम शिक्षा प्रणाली को और लचीला बनाने की दिशा में उठाया गया है, ताकि छात्रों को तनावमुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।