रुद्रपुर: गांधी मैदान में दशहरा पर्व की तैयारियों के तहत बुधवार को रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले खड़े कर दिए गए थे। लेकिन गुरुवार दोपहर अचानक तेज हवाओं और बारिश ने पूरे मैदान का नजारा बदल दिया।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ उत्तराखंड के उभरते कलाकारों के लिए सुनहरा मौका: पांडे इंटरटेनमेंट्स एंड प्रोडक्शंस का ऑडिशन➡ उड़ान क्लब ने स्टार्ट इंस्टीट्यूट में बच्चों संग बाँटी खुशियाँ➡ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर जिलेभर में पथ संचलन, राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ आयोजनतेज हवा के झोंकों से मेघनाद का पुतला संतुलन खो बैठा और जमीन पर गिर पड़ा। हालांकि आयोजकों की सतर्कता से किसी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। वहीं रावण और कुंभकर्ण के पुतलों को तुरंत नीचे उतारकर त्रिपाल से ढक दिया गया, ताकि उन्हें बारिश से बचाया जा सके।
आयोजकों का कहना है कि मौसम की मार के बावजूद दशहरा पर्व के दिन पुतलों का दहन तय समय पर किया जाएगा। इसके लिए पुतलों की मरम्मत और सुरक्षा का काम तेजी से किया जा रहा है।
#रुद्रपुर_दशहरा #गांधी_मैदान_रुद्रपुर #रावण_दहन #मेघनाद_पुतला #कुंभकर्ण_पुतला #दशहरा2025 #रुद्रपुरन्यूज #दशहरा_उत्सव #RudrapurDussehra #DussehraFestival #RavanDahan #RudrapurNews #MeghnadEffigy #KumbhkaranEffigy #RavanEffigy #FestivalOfVictory #IndianFestivals #Dussehra2025 #RudrapurEvents #RamleelaCelebration #EffigyFalling #RainAndStorm #FestivalUpdates #VictoryOfGoodOverEvil #CulturalFestival #DussehraCelebration #NewsUpdateIndia #RudrapurLive