समाज सेवा की नई पहल: ‘ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन’ की स्थापना, संस्थापकों ने जन्मदिन पर लिया नेत्रदान का संकल्प

समाज सेवा की नई पहल: ‘ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन’ की स्थापना, संस्थापकों ने जन्मदिन पर लिया नेत्रदान का संकल्प

समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई और मजबूत पहल करते हुए आज रुद्रपुर में ‘ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। रोटरी क्लब में आयोजित इस स्थापना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला उत्थान और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

फाउंडेशन की स्थापना लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय श्रीमती ममता पांडेय और श्री दीपक पांडे द्वारा की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य हर उस व्यक्ति तक मदद पहुँचाना है, जो अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करेगा। #Uttarakhand #Charity #HelpingTheNeedy #HealthCamp #NewInitiative #ServiceToHumanity

जन्मदिन पर नेत्रदान का संकल्प, समाज को दी प्रेरणा

यह दिन संस्थापक दीपक पांडे के लिए दोहरी खुशी का अवसर था, क्योंकि आज फाउंडेशन के स्थापना दिवस के साथ उनका जन्मदिन भी था। इस विशेष मौके को यादगार बनाते हुए, दीपक पांडे और ममता पांडे ने अपनी आँखें दान करने का संकल्प लेकर समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वे अंगदान को बढ़ावा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय जैसी हस्तियों से प्रेरित हैं और चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इस महादान के लिए आगे आएं। #DreamersCareFoundation #Rudrapur

स्थापना दिवस पर रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत सेवा भाव के साथ हुई। उत्तराखंड के विधायक तिलक राज बेहड़ के सुपुत्र व पार्षद सौरभ बेहड़ ने सबसे पहले रक्तदान कर एक मिसाल कायम की और साथ ही नेत्रदान हेतु पंजीकरण भी कराया, जिसकी सभी ने सराहना की। उनके बाद संस्थापक दीपक पांडे सहित 11 अन्य लोगों ने भी इस पुण्य कार्य में भाग लिया। इस दौरान आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों महिलाओं और बुजुर्गों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। साथ ही, स्थापना दिवस और जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगभग तीन सौ जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन भी कराया गया। #SocialWork #CommunityService #EyeDonation #BloodDonation

🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:

➡ भूरारानी में पाइप गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान – छह घंटे बाद काबू➡ उत्तराखंड क्रांति दल की रुद्रपुर बैठक में संगठन की मजबूती और 2027 चुनावों की रणनीति पर मंथन➡ उड़ान क्लब ने स्टार्ट इंस्टीट्यूट में बच्चों संग बाँटी खुशियाँ

शहर की जानी-मानी हस्तियों ने दिया समर्थन

‘ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन’ के इस नेक आगाज को अपना सहयोग और समर्थन देने के लिए रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित सिंगला, रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत कई प्रमुख समाजसेवी, उद्यमी और कलाकार उपस्थित रहे। सभी ने फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना की और दीपक पांडे को जन्मदिन की बधाई दी। #NGO #MakingADifference #FoundationLaunch

कार्यक्रम को सफल बनाने में ड्रीम्स केयर फाउंडेशन की टीम की सदस्यों दीपशिखा फुलारा, हरीश पांडे, ऋषिका सिंह और शिवानी प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाउंडेशन ने निकट भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में अन्य सेवा परियोजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *