गणतंत्र दिवस पर जगमगाएंगे सरकारी भवन, हर्षोल्लास, पुलिस परेड सहित भव्य होगा आयोजन, डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश

गणतंत्र दिवस पर जगमगाएंगे सरकारी भवन, हर्षोल्लास, पुलिस परेड सहित भव्य होगा आयोजन, डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने दिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश

रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 18 जनवरी 2025 (जिला सूचना कार्यालय)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मनाये जाने की तैयारियों के बावत महत्वपूर्ण बैठक जिला आपदा प्रबंधन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। राजकीय भवनों को 25 व 26 जनवरी को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज के बल्बो, एलईडी के माध्यम से प्रकाशमान किया जायेगा। 26 जनवरी को जनपद के सभी कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा। पुलिस लाईन में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परेड का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आदि को सम्मानित भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से  मनाने निर्देश दिये साथ ही सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये।

🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:

➡ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर जिलेभर में पथ संचलन, राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ आयोजन➡ रुद्रपुर जिला अस्पताल में हादसा: निर्माणाधीन भवन से गिरे मजदूर की हालत गंभीर, ठेकेदारों पर उठे सवाल➡ रुद्रपुर: डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड में झगड़ा, मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट पर घंटों जाम, माफी के बाद खत्म हुआ विवाद

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डेय, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित वर्चुअल के माध्यम से उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी जुड़े थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *