रुद्रपुर | शीतलहर से बचाव
दिनांक 09 जनवरी 2026 को आपदा कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि तहसील रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत राधा स्वामी सत्संग के पास फ्लाइओवर के नीचे एक असहाय एवं गरीब व्यक्ति शीतलहर के बीच पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शीत ऋतु से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त असहाय व्यक्ति को नगर निगम रुद्रपुर द्वारा स्थापित रैन बसेरे में सुरक्षित रूप से शिफ्ट कर दिया गया।
असहाय व्यक्ति ने अपना नाम राम सिंह पुत्र बिहारी लाल, निवासी ग्राम सारणी, जिला हरदोई बताया है।
प्रशासन के अनुसार वर्तमान में व्यक्ति की स्थिति सामान्य है तथा आवश्यक देखभाल की जा रही है।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ कुमाँऊ का पहला साइबर फोरेंसिक लैब रुद्रपुर में स्थापित होगा➡ रुद्रपुर: बागेश्वर में भाजपा पदाधिकारी का कोतवाल ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया, SP ने दी जांच के आदेश➡ राज्यपाल बोले– कृषि केवल आजीविका नहीं, बल्कि हमारी आत्मा और संस्कृति का प्रतीक हैप्रशासन की अपील:
शीतलहर के दौरान यदि कहीं कोई असहाय व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत आपदा कंट्रोल रूम या संबंधित प्रशासन को सूचना दें, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके।
