singapore plans to invest huge amount in india in the coming years piyush goyal

singapore plans to invest huge amount in india in the coming years piyush goyal

[ad_1]

Piyush Goyal

प्रतिरूप फोटो

ANI

पीयूष गोयल ने कहा कि सिंगापुर भारत में अबतक लगभग 150 अरब डॉलर का निवेश कर चुका है और यह देश आने वाले वर्षों में उस राशि का संभवत: पांच गुना निवेश करने को तैयार है। गोयल ने यह भी कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय समूह ईएफटीए ने एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

नयी दिल्ली । वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सिंगापुर भारत में अबतक लगभग 150 अरब डॉलर (लगभग 12 लाख करोड़ रुपये) का निवेश कर चुका है और यह देश आने वाले वर्षों में उस राशि का संभवत: पांच गुना निवेश करने को तैयार है। गोयल ने यह भी कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय समूह ईएफटीए ने एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके तहत भारत को अगले 15 साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता मिली है। 

🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:

➡ उड़ान क्लब ने स्टार्ट इंस्टीट्यूट में बच्चों संग बाँटी खुशियाँ➡ तेज हवा में गिरा मेघनाद का पुतला, रावण और कुंभकर्ण को सुरक्षित किया गया➡ रुद्रपुर जिला अस्पताल में हादसा: निर्माणाधीन भवन से गिरे मजदूर की हालत गंभीर, ठेकेदारों पर उठे सवाल

उन्होंने यहां राज्यों के उद्योग मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये निवेश राज्यों में आएंगे और उन्हें इसका लाभ उठाना है। गोयल ने कहा, ‘‘आज दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है। हर कोई भारत आना चाहता है। सिंगापुर पहले ही भारत में लगभग 150 अरब डालर (लगभग 12 लाख करोड़ रुपये) का निवेश कर चुका है। वे आने वाले वर्षों में उस राशि का संभवत: पांच गुना निवेश करने के लिए तैयार हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि राज्यों को मानसिकता बदलनी होगी, अनुपालन बोझ कम करना होगा और कानूनों को अपराधमुक्त करना होगा। इन निवेशों को आकर्षित करने के लिए चीजों को अनुकूल बनाने की जरूरत है। गोयल ने कहा, ‘‘सभी निवेशक भारत की ओर देख रहे हैं…केंद्र आपकी सहायता के लिए वहां मौजूद है। हम राज्यों के बीच भेदभाव नहीं करते…हम 12 औद्योगिक टाउनशिप स्थापित कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *