दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिलावटी एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु ऊधमसिंह नगर जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। उपायुक्त खाद्य संरक्षा डॉ. राजेन्द्र सिंह कठायत के नेतृत्व में टीम ने टांडा-दडियाल रोड, काशीपुर क्षेत्र में दर्जनों वाहनों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दूध, मावा, पनीर, घी, मसाले आदि के 10 से अधिक नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि मानकों पर खरे न उतरने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#UdhamSinghNagar #Rudrapur #Kashipur #FoodSafety #FSSAI #Diwali2025 #HealthAwareness #FoodInspection #PublicHealth #UttarakhandNews #AdulterationFreeFestival #FoodAndDrugAdministration

