#रुद्रपुर #उत्तराखंड_क्रांति_दल (#UKD) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को रुद्रपुर की मलिक कॉलोनी में संपन्न हुई। बैठक में #केंद्रीय_महामंत्री सुशील उनियाल, #केंद्रीय_संगठन_मंत्री भवन बिष्ट, वरिष्ठ नेता हरीश पाठक और प्रमोद सती ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
बैठक में #पलायन, #बेरोजगारी, #स्वास्थ्य_व्यवस्था और #शिक्षा_व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों पर मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की परिकल्पना जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होनी चाहिए। #UKD इस दिशा में ठोस कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।
UKD नेताओं ने रुद्रपुर बैठक में पलायन, बेरोजगारी और शिक्षा पर जताई चिंता
#रुद्रपुर के प्रमुख #समाजसेवी दीपक चराया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की और राज्य आंदोलन की भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे #जनसमस्याओं को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रुद्रपुर में जल्द ही एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 14-15 अक्टूबर को #रामनगर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें पूरे उत्तराखंड से #कार्यकर्ता और #पदाधिकारी शामिल होंगे और संगठन की नई रणनीति पर विचार किया जाएगा।
2027 चुनावों में UKD बनेगा मजबूत विकल्प: सुशील उनियाल
सुशील उनियाल ने कहा कि #ऊधम_सिंह_नगर में UKD अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है और यह जिला आने वाले समय में पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के चुनावों में #उत्तराखंड_क्रांति_दल जनता को एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा और आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ तेज हवा में गिरा मेघनाद का पुतला, रावण और कुंभकर्ण को सुरक्षित किया गया➡ रुद्रपुर: डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड में झगड़ा, मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट पर घंटों जाम, माफी के बाद खत्म हुआ विवाद➡ पंत विवि के विद्यार्थियों का रूस में पशु चिकित्सा शोध यात्रा: अंतरराष्ट्रीय सहयोग से मिलेगा नया आयाम#उत्तराखंड #UKD2027 #राजनीति #राज्य_आंदोलन #रुद्रपुर_समाचार #उत्तराखंड_विकास #राजनीतिक_रणनीति #UKD_कदम #उत्तराखंड_पलायन #बेरोजगारी #शिक्षा_सुधार #स्वास्थ्य_सेवाएं