रुद्रपुर में इंदिरा चौक का नाम बदलने को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने इसे “ग़लत परंपरा” बताया और कहा कि यह इंदिरा गांधी की विरासत का अपमान है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ऐसे कदम समाज में विवाद और विभाजन की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं। #इंदिरा_चौक #रुद्रपुर_समाचार #राजनीतिक_विवाद #तिलकराज_बेहड़
विधायक का मानना है कि राजनीतिक लाभ के लिए ऐतिहासिक नामों से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। यह निर्णय जनभावनाओं के विरुद्ध है और इससे सामाजिक सौहार्द पर असर पड़ सकता है। #उत्तराखंड_राजनीति #इंदिरा_गांधी_विरासत #नाम_बदलाव_विवाद