रुद्रपुर: जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सैनिक कल्याण परिषद की त्रैमासिक बैठक में कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर मासिक बैठकें आयोजित कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।
सैनिक संगठनों की मांग पर जिलाधिकारी ने स्मृति द्वारों की मरम्मत, सैनिक मिलन केंद्रों के लिए भूमि आवंटन प्रस्ताव शासन को भेजने और शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और पूर्व सैनिक संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ जिलाधिकारी के निर्देश पर चालकों-परिचालकों को फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण, SDRF ने दी जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी➡ रुद्रपुर: 5 साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर भागा आरोपी➡ शीतलहर से बचाव: रुद्रपुर में असहाय व्यक्ति को सुरक्षित रैन बसेरे में पहुंचायाRudrapur #UttarakhandNews #PurvSainik #DistrictAdministration #NitinSinghBhadauria #SainikKalyan #UttarakhandGovernment #ExServicemen #GoodGovernance #PublicMeeting
