बहुत जल्दी “दून एक्सप्रेस” मूवी उत्तराखंड के कई हिस्सों में सूट होने जा रही है। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, बागेश्वर पहाड़ों की कई लोकेशन पर दिल्ली से आए फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडे, डायरेक्टर कमल मेहता और लेखक अनुग्रह अग्निहोत्री फिल्म का ऑडिशन 9 फरवरी को हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड देवी मंदिर बैंड रॉयल एनक्लेव मणिकर्णिका एकेडमी में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा। ऑडिशन निशुल्क रहेगा। जिसमें 10 साल से लेकर 65 साल तक के मेल फीमेल आर्टिस्ट और डांसरों के ऑडिशन होने जा रहे हैं।
हल्द्वानी के बाद ऑडिशन 10 फरवरी को रुद्रपुर के दिनेशपुर रोड जय नगर 4 अष्टभुजा मंदिर के सामने “वंशिका डांस एकेडमी” में होगा। उसके बाद देहरादून और दिल्ली में भी ऑडिशन होंगे। फिल्म का निर्माण पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के तहत किया रहा है और यह फिल्म उत्तराखंड के साथ-साथ और भी राज्यों में यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मुंबई में भी रिलीज होगी यह फिल्म गढ़वाली कुमाऊनी और हिंदी भाषा में बनेगी फिल्म की थीम उत्तराखंडी रहेगी। ये मोटिवेशनल फिल्म के साथ साथ उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ-साथ यहां के कल्चर, संस्कृति, खानपान यहां का रहन-सहन आदि चीजों को दर्शाएगी। #DoonExpressMovie #DoonExpress #RudrapurNews.com