प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास विभाग एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री गणेश जोशी आज 09 अक्टूबर (गुरुवार) को शाम 6 बजे मल्लीताल, नैनीताल से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और रात 8 बजे पंतनगर स्थित एनेक्सी अतिथि गृह पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को मंत्री सुबह निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। वे सुबह 10:55 बजे एनेक्सी अतिथि गृह पंतनगर से प्रस्थान कर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित कृषि कुंभ मेले के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ शीतलहर से बचाव: रुद्रपुर में असहाय व्यक्ति को सुरक्षित रैन बसेरे में पहुंचाया➡ उड़ान संस्था द्वारा GGUPS स्कूल में क्रिसमस उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न➡ कुमाँऊ का पहला साइबर फोरेंसिक लैब रुद्रपुर में स्थापित होगाकार्यक्रम के उपरांत मंत्री दोपहर 12:30 बजे पंतनगर से देहरादून के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कृषि विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि कृषि कुंभ मेले के शुभारंभ से किसानों को नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी मिलेगी, जिससे प्रदेश के कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।

