रुद्रपुर। रामपुर नैनीताल हाईवे स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी में मंगलवार दोपहर डिलीवरी ब्वॉय और सुरक्षा गार्ड के बीच झगड़ा हो गया। मामला तब बिगड़ गया जब गार्ड ने डिलीवरी ब्वॉय को थप्पड़ मार दिया। इसके विरोध में डिलीवरी राइडर्स ने कॉलोनी के प्रवेश और निकासी गेट पर जाम लगा दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया।
🔗 हाल की पोस्ट पढ़ें:
➡ रुद्रपुर जिला अस्पताल में हादसा: निर्माणाधीन भवन से गिरे मजदूर की हालत गंभीर, ठेकेदारों पर उठे सवाल➡ पंत विवि के विद्यार्थियों का रूस में पशु चिकित्सा शोध यात्रा: अंतरराष्ट्रीय सहयोग से मिलेगा नया आयाम➡ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर जिलेभर में पथ संचलन, राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ आयोजनजानकारी के अनुसार, स्विगी (InstaMart) डिलीवरी ब्वॉय कॉलोनी में सामान की डिलीवरी करके लौट रहा था। इसी दौरान निकासी गेट पर लगी बेरीकेडिंग की रस्सी उसकी बाइक में फंस गई। यह देख गार्ड आगबबूला हो गया और ब्वॉय को पीट दिया। डिलीवरी ब्वॉय ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया, जिसके बाद गुस्साए राइडर्स ने कॉलोनी के दोनों गेटों पर जाम लगा दिया।
डिलीवरी राइडर्स का आरोप था कि माफी मांगने पर भी गार्ड ने ब्वॉय को पीटा और जब तक वह सार्वजनिक माफी नहीं मांगेगा, तब तक कॉलोनी के करीब 250 परिवारों को ऑनलाइन डिलीवरी रोक दी जाएगी। स्थिति पर काबू पाने के लिए सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड को हिरासत में ले लिया। हालांकि, राइडर्स गार्ड की माफी पर अड़े रहे।
करीब ढाई घंटे तक चले इस जाम के बाद पुलिस गार्ड को धरना स्थल पर लाई। यहां गार्ड ने डिलीवरी ब्वॉय और उसके साथियों से माफी मांगी, जिसके बाद राइडर्स ने जाम खोलने का फैसला लिया। इस पर कॉलोनीवासियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली।
#RudrapurNews #UttarakhandNews #DeliveryBoy #SwiggyDelivery #OnlineDelivery #MetropolisColony #SecurityGuard #DeliveryBoyScuffle #TrafficJam #रुद्रपुर #उत्तराखंड